.कैदियों को बेऊर जेल ट्रांसफर
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी जेल में शराब पार्टी और गांजा पीने का वीडियो वायरल मामले में बडी करवाई हुई । जेल उपाधिक्षक उमाशंकर शर्मा, जमादार चंद्रशेखर आजाद और दो कक्षपाल जिसमें आलोक कुमार और गौरव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन सभी छह कैदियों को मसौढ़ी जेल से बेऊर जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। दरअसल बीते बुधवार को इस घटना की जांच करने पहुंचे जेल डीआइजी नवीन कुमार झा ने 5 घंटों तक जेल में गहनता पूर्वक पूरी सत्यता की जांच की थी जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। डीआईजी ने बताया की कक्षपाल के जरिए मिलकर फर्जी वीडियो बनाया था जो जेल प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की गई थी, बहरहाल इस मामले में डीएम ने भी संज्ञान लिया है और अपने स्तर से एसडीएम और डीएसपी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन मे यह मामला साफ हुआ है की शराब पिने का फर्जी वीडियो बनाया गया है। जेल सुपरिंटेंडेंट महेश रजक ने बताया कि छह कैदियों जिसमें दीपक कुमार उर्फ भोगी तारेगना डीह, मो. इमाम तारेगना डीह, विपिन कुमार जहानाबाद, गोलू कुमार उर्फ गोलू यादव महाराजगंज नौबतपुर,अजीत कुमार बलवापर धनरूआ, बोतल कुमार उर्फ बबलू पिपरपाति कादिरगंज है। इन सबों पर मसौढ़ी जेल प्रशासन की छवि धूमिल करने, वीडियो वायरल संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं गुरुवार को इन सभी 6 को बेऊर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है। इससे पहले ही नीतीश कुमार को किसी दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।