नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज पंचायत स्थित मुरलीगंज शाखा नहर मार्ग में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी व्यवसायी से हथियार के बल पर नकदी सहित करीब सात लाख के जेवरात लूट लिए। पीड़ित दुकानदार जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक निवासी संतोष कुमार साह ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी वे दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जदिया जा रहे थे। इसी क्रम में दुकान से करीब एक किलोमीटर आगे नहर मार्ग में एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया और हथियार सटाकर पहले मोबाइल छीना, फिर हथियार की बट से प्रहार कर जेवरात व नकदी से भरा बैग लूट लिया।
पीड़ित ने बताया कि सारी सामग्री लूट लेने के बाद बदमाश आपस में उन्हें जान से मारने की बात कर ही रहे थे कि इसी बीच अपराधियों की मंशा भांप कर वह नहर में कूदकर अपनी जान बचाई। करीब चार किलोग्राम चांदी, 25 ग्राम सोना और 25 हजार नकद रुपये बैग में लेकर वे घर जा रहे थे, जिसे बदमाशों ने लूट लिया।
सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज एसडीओपी बिपिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अलावा छातापुर, राजेश्वरी, जदिया और त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की है। एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने ही स्थल पर पहुंचकर छानबीन की गई है, आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।