नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के खिलाड़ी, कोच, खेलकर्मी और पदाधिकारी बुधवार को बड़ी संख्या में पटना में जुटे और प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार के फैसले के प्रति आभार व्यक्त किया। हाल ही में लिए गए इस निर्णय के तहत राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बीसीए को सौंपा गया है। अब केवल औपचारिक प्रक्रिया पूरी होना बाकी है। रणजी खिलाड़ियों ने कहा कि इस फैसले से बिहार क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और आधुनिक ढाँचे के चलते खिलाड़ियों की तैयारी और मजबूत होगी तथा उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। उनका मानना है कि अब बिहार के खिलाड़ी बड़े मुकाबलों के दबाव को झेलने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने में अधिक सक्षम हो सकेंगे।
कोचों ने बताया कि विश्वस्तरीय वातावरण खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान पर अभ्यास करने से खेल कौशल में निरंतर सुधार होगा और राज्य की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय टीम तक पहुँच पाएँगी। खेलकर्मियों ने इसे खेल संरचना में बड़ा बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को फिटनेस, प्रशिक्षण और अभ्यास की सर्वोत्तम सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उनका यह भी मानना है कि बीसीए को जिम्मेदारी मिलने से भविष्य में न सिर्फ रणजी मुकाबले बल्कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी बिहार में आयोजित हो सकेगा। इससे राज्य में क्रिकेट का माहौल और उत्साहपूर्ण बनेगा तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
खिलाड़ियों और कोचों ने विश्वास जताया कि यह कदम बिहार क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और आने वाले समय में राज्य से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाएँगे। बीसीए से जुड़े सभी खिलाड़ियों, कोचों और खेलकर्मियों ने राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।