नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को सड़क हादसे में शिकार हुए मृतक के परिजनों से मुलाकात करने सबसे पहले मसौढ़ी के हांसडीह, उसके बाद डोरीपर और बेगमचक गांव में जाकर उन सबों से मुलाकात किया और उन्हें यथासंभव मदद करने का भरोसा जताया। वहीं मृतक के परिजनों को 10 हजार नगद सहायता राशि भी उन्हें उपलब्ध करवाई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन सबों के बची हुई मुआवजे की राशि जल्द मिल जाए ताकि इनका जीवन यापन ठीक ढंग से हो सके। फिलहाल सबों को सरकार की ओर से दो लाख की राशी दी गई है।
बीते रविवार की देर रात्रि को मसौढी नौबतपुर मार्ग के धनीचक मोड़ के पास ट्रक और टेंपो में भिड़ंत हो गई थी जहां इस घटना में सात मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसमें डोरी पर गांव के चार मजदूर, एक हांसडीह के टेंपो ड्राइवर और एक बेगमचक गांव के मजदूर थे, यह सभी मजदूर रोजाना मजदूरी करने के लिए पटना जाया करते थे और फिर पटना से देर शाम को मसौढ़ी अपने घर वापस हो जाते थे।
मौके पर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, शाहाबाद पंचायत के मुखिया रवि प्रकाश, उपेंद्र मुखिया आदि उपस्थित रहे।