नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम (रोहतास)। भभुआ से औरंगाबाद जाने के क्रम में सासाराम स्थित लेविस्ता होटल के पास बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार का भव्य स्वागत किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं चर्चित चिकित्सक डॉ. निर्मल कुशवाहा सहित कई लोगों ने मंत्री को अंगवस्त्र और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर होटल के मालिक आलोक कुमार सिंह, जदयू नेता बद्री भगत, पप्पू पटेल, बनारसी पटेल, उषा पटेल, गुड्डू पटेल, मुन्ना कुशवाहा, नारायण जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने नवबिहार टाइम्स से बातचीत में बताया कि भभुआ से लौटने के क्रम में उन्होंने कर्मनाशा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, जहां परिवहन विभाग से जुड़ी कई गंभीर कमियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर माप-तौल की मशीन नहीं लगी होने के कारण ओवरलोडेड वाहनों पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है, जिससे राज्य को मिलने वाला राजस्व प्रभावित हो रहा है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि इन कमियों की राज्यस्तर पर समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे, ताकि ओवरलोडिंग पर रोक लगे और राज्य को निर्धारित टैक्स की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कई वाहन प्राइवेट निबंधन के बावजूद कमर्शियल उपयोग में चल रहे हैं, जिससे सरकारी आय में कमी आ रही है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर प्राइवेट निबंधन वाले वाहनों को कमर्शियल में परिवर्तित कराया जाए, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के इस सख्त रुख से परिवहन व्यवस्था में सुधार और राज्य के राजस्व में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।