लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को बताया विकास का संकल्प
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। विधानसभा चुनाव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने मतदाताओं से भावनात्मक अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत ही सबसे बड़ी ताकत है और यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी को चुनने का अवसर नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को दिशा देने का महापर्व है।
प्रेम कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने लोगों से अपील की – “पहले मतदान कीजिए, फिर जलपान कीजिए। आपका एक-एक मत बिहार के विकास और स्थिरता की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।” उन्होंने कहा कि जिस तरह दीपावली में हम अपने घरों को रोशनी से भर देते हैं, उसी तरह मतदान करके लोकतंत्र के मंदिर को प्रकाशित किया जा सकता है।
प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और बिहार को भी इस विकास यात्रा में शामिल करने के लिए जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। मतदाताओं से उन्होंने अपील की कि मतदान के दिन किसी भी अफवाह या भ्रम में न पड़ें, बल्कि परिवार, पड़ोसी और मित्रों को भी मतदान केंद्र तक लेकर जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें।
अंत में उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाएं, ताकि गया और बिहार विकास और प्रगति के नए शिखर को छू सके।