नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेखपुरा। रविवार की मध्य रात्रि शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी टाटा नेक्सन कार में आग लगा दिया जिससे कार पूरी तरह धूं-धूं कर जल गया। घटना शेखपुरा के जमालपुर मुहल्ले में घटित हुई है। 3 दिन पहले कार मालिक ने इसे 13 लाख रुपये में खरीदी थी। जब इसकी जानकारी कार मालिक शेखर कुमार को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दिया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
कार मालिक ने तुरंत नगर थाने में घटना की सूचना दी। इस बाबत पुलिस निरीक्षक राज कुमार साह ने बताया कि दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।