नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी के नवनिर्वाचित विधायक अरुण मांझी का रविवार को धनरूआ प्रखंड के पभेडा पंचायत में एनडीए की ओर से नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अशोक रजक ने और संचालन जदयू तकनीकी श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पिंकू कुमार ने की, मौके पर जदयु के प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश, उप मुखिया सुषमा देवी, राजनीतिक सलाहकार रविंद्र उर्फ पप्पू सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरुण मांझी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मसौढ़ी विधान सभा का कोई भी काम अधूरा नहीं रहेगा, हर जनता की समस्या को निष्पादन किया जाएगा, इसके अलावा धनरूआ अंचल कार्यालय कि मिल रही शिकायतों पर उन्होंने कहा की अंचल प्रशासन को हिदायत देते हैं कि किसी भी जनता को किसी भी काम के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े साथ ही उन्होंने कहा के भ्रष्टाचार कि शिकायत पर आपकी विदाई हो सकती है।
अरुण मांझी के नागरिक अभिनंदन के दौरान पभेडा पंचायत के कई लोगों ने अंचल कार्यालय के कई समस्याओं से रूबरू कराया है। उसके बाद उन्होंने कहा कि सबसे पहले पभेडा पंचायत में नदी पर छठ घाट पर दोनों तरफ से पक्का सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा, अगले साल जब छठव्रती छठ करेंगे तो उन्हें पक्का सीढ़ी मिलेगा। इसके साथ ही कई तरह की समस्याओं को सुनकर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया हैं।
धनरूआ के अशरफपुर, चमंडी आदि गांव में भी नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा है कि हम विधायक बनकर यहां राज करने नहीं आए हैं बल्कि बेटा और भाई बनकर सेवा करने आए हैं । वर्ष 2010 में भी हम विधायक बनकर काफी काम किए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में पूरे बिहार का विकास हो रहा है खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने युवाओं के लिए, बेरोजगार के लिए भी कम किए हैं।
मौके पर ललन आजाद, संजय केसरी, राम रतन प्रसाद, हिमांशु पटेल ,मनोज कुमार ,सत्येंद्र कुमार, राम रतन प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, राजेश्वर सिंह आदि शामिल रहे।