नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढ़ी विधायक बने मूर्ख शिरोमणि, एसडीएम बने महामूर्खाधिराज अन्य को मिला मूर्खाधिपति और महामुर्ख। दरअसल ऐतिहासिक गांधी मैदान मसौढ़ी में सर्वधम संभाव के बैनर तले महामूर्ख सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जहाँ गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जिसकी अध्यक्षता मो. अरफराज साहिल ने की।
कार्यक्रम में विधायक रेखा देवी, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, एसडीएम अमित कुमार पटेल आदि शामिल हुए, कार्यक्रम में फाग गीतो की ब्यार बही एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जहां हर कोई मस्ती मे दिखे। इसके अलावा कार्यक्रम में आए हुए गण्यमान अतिथियों के बीच मूर्ख शिरोमणि, महामूर्खाधिराज, मूर्खाधिपति, महामूर्ख और मूर्ख आदि की उपाधि से नवाजा गया, और कई व्यंग्यात्मक कविता पाठ, शेरो शायरी आदि कार्यक्रम की बहार रही।
मौके पर कार्यक्रम संयोजक डॉ मंगल, सचिव पालटन सिंह, महासचिव सिंदर सिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिठ्ठू के अलावा नुतन पासवान, खुशबूरानी, प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन, धनरूआ जिला परिषद चंदन कुमारस उप प्रमुख प्रेम कुमार, जिला परिषद उपेंद्र बिंद रंजू यादव, डॉ सुधीर, आशा किरण, शोभा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।