नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत मंगलवार को मसौढी विधायक रेखा देवी ने नगर परिषद मसौढ़ी में विभिन्न चार योजनाओं में कुल 2 करोड़ 65 लाख 25 हजार की राशि से विभिन्न वार्डो में पीसीसी ढलाई सडक एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।
वार्ड नंबर 26 मोहल्ला सरवां में मितानी पासवान के घर से रामजीवन दास एवं चंद्रिका पासवान के घर होते हुए पइन तक नाला में पीसीसी निर्माण कार्य। (प्रा० रा०= 4506500.00) रुपए, वार्ड नंबर 5 मोहल्ला श्याम नगर में मसौढ़ी उलार RCD पथ से सिद्धनाथ, उमेश तथा लाला प्रसाद वाला गली सहित विभिन्न गलियों में नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य, (प्रा० रा०= 3922000.00) लाख स्टेट हाइवे 1 मसौढ़ी पाली पथ से रामनगर मोहल्ला के अभय शर्मा, निरंजन शर्मा एवं लव के घर होते हुए मसौढ़ी पितवास पथ को जोड़ने वाला लिंक पथ का नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य (प्रा० रा०= 5227700.00) लाख, वार्ड नंबर 29 मोहल्ला श्रीनगर में देवी स्थान से नन्द किशोर मास्टर के घर होते हुए विमल कुमार अधिवक्ता के घर तक नाला एवं पीसीसी निर्माण कार्य। (प्रा० रा०= 12868800.00) आदि शामिल है।
मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद चंद्रकांता कुमार, सशक्त स्थाई कमेटी शंभू सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद पंकज सिंह, पार्षद उर्वशी कुमारी, पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव, ब्रजनंदन सहाय, संजय कुमार यादव, टनटन यादव, राधे यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।