नबीनगर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर हुई मॉब लिंचिंग की घटना में चार लोगों की हुई मौत के मामले में फरार अभियुक्तों के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। कोर्ट के द्वारा फरार घोषित अभियुक्त थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी परदेसी चौहान, संदेश चौहान, शिव चौहान तथा छोटेलाल चौहान एवं फुटहरवा गांव निवासी चंदन चौहान तथा दीपक उर्फ छोटू चौहान के विरुद्ध डुगडुगी बजाकर सभी के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया।
गौरतलब है कि बीते 15 जनवरी को तेतरिया मोड़ पर कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था जिसपर कार सवार युवकों ने गोली चला दी थी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वही मौत के बाद गुस्साए लोग कार सवार लोगो पर टूट पड़े थे। इस मॉब लांचिंग की घटना मे चार कार सवार लोगों की मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मामले में साक्ष्य और सबूतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी।
कोर्ट के द्वारा इश्तेहार के मध्यम से अभियुक्तों को अंतिम चेतावनी दी जाती है कि थाना मे या कोर्ट मे सभी आत्म समर्पण करें अन्यथा कोर्ट के आदेश पर कुर्की जप्ती की जाएगी। इस कारवाई मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, एसआई कामिनी कुमारी एवम सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।