डीएवी पब्लिक स्कूल महुली नबीनगर में मॉकड्रिल का कार्यक्रम आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज डीएवी पब्लिक स्कूल महुली नबीनगर के प्रांगण में बिहार अग्निशमन सेवा, औरंगाबाद द्वारा अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से आयोजित मॉकड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वरीय जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी की उपस्थिति में आग कैसे लगता है, आग लगने के बाद तुरंत सरकारी नंबर पर फोन करके अग्निशमन वाहन को घटना स्थल पर बुलाना और आग को पूर्ण रूप से बुझा कर दिखाया गया।
इसके बाद स्कूल के परिसर में लगी आग को बुझाने के लिए और स्ट्रेचर की सहायता से भवन में फँसे छात्रों को रेस्क्यू करके बाहर निकाल कर दिखाया गया। साथ ही स्कूल के शिक्षक द्वारा गिनती किया गया कि सभी छात्र सुरक्षित बाहर निकले या नहीं। उसके बाद बच्चों को आग से संबंधित सभी उपकरणों की जानकारी दी गई और बताया गया कि किस उपकरण का क्या काम है एवं इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताया कि कोई भी घटना हो तो तुरंत 101 या 112 या जिला के सरकारी नंबर 7485805920 पर तुरंत सूचना दे। सूचना को सही–सही बताना है कि उस जगह पर बड़ी गाड़ी जा सकती है या नही, रास्ता कैसा है, उसका नजदीकी लोकेशन क्या है। जिस नंबर से आपने फोन किया है उस नंबर को चालू रखना है। उन्होंने आग को प्रारंभिक अवस्था में कैसे शमन किया जाए ये भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद, प्रधान अग्निक संजीत कुमार, अग्निक चालक फिरोज अनवर, अग्निक हरेराम सिंह, अग्निक चालक मंजीत पांडेय आदि कर्मी उपस्थित रहे।