नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के ग्राम बेला में आज जीविका दीदियों के लिए अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा टीम ने आग लगने की वास्तविक स्थिति को दिखाते हुए बताया कि किस प्रकार त्वरित निर्णय लेकर बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। प्रशिक्षकों ने बताया कि घबराहट दुर्घटना को बढ़ाती है, इसलिए ऐसी स्थितियों में शांत रहकर सही तरीके अपनाना बेहद जरूरी होता है।
सुरक्षा दल ने जीविका समूह की दीदियों को घरेलू गैस सिलेंडर में लीक की पहचान, शॉर्ट सर्किट से होने वाली आग से बचाव, बिजली उपकरणों के सुरक्षित उपयोग तथा प्राथमिक उपचार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से अभ्यास में भाग लिया और बताया कि यह प्रशिक्षण उनके लिए अत्यंत उपयोगी तथा जीवनरक्षक साबित होगा।
अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आपदा के समय आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से गांवों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हादसों में कमी आएगी।