नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मसौढी एवं धनरूआ में पदाधिकारी एक्टिव मोड में आ गए हैं। सभी बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया सोमवार की शाम से शुरू कर दी गई है। सार्वजिनक स्थानों पर लगें राजनीतिक दलों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर-बैनर को हटवाये गये है। पदाधिकारियों की टीम ने शहर का भ्रमण करते हुए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से प्रभावी करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना आदेश धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अथवा राजनीतिक दल अथवा संगठन किसी प्रकार का पोस्टर, पर्चा, आलेख, फोटो आदि या किसी व्यक्ति विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो आदि का प्रकाशन नहीं करेंगे, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो।
कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन किसी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार आदि के लिए नहीं करेंगे एवं साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति, राजनीतिक दल, संगठन मतदाताओं को डराने, धमकाने एवं किसी भी प्रलोभन में लाने का कार्य नहीं करेंगे। बहरहाल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं धनरूआ में बीडीओ सीमा कुमारी की टीम सभी जगहो पर घूम-घूम कर बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया जुट गए हैं।