नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बारून प्रखंड के दुधार पंचायत में निर्मित एकमात्र मॉडल स्कूल राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज के छात्र-छात्राओं ने 16 मेडल एवं एक ट्रॉफी प्राप्त कर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल के चयनित छात्राओं ने आयु समूह 14 के अंतर्गत बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रेणु कुमारी को प्रथम, लंबी कूद प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी को प्रथम, 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मधु कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
आयु समूह 16 के अंतर्गत बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सोनाली कुमारी को प्रथम, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आरोही कुमारी को तृतीय, लंबी कूद प्रतियोगिता में चाहत कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। आयु समूह 16 के अंतर्गत बालक वर्ग प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार को द्वितीय, लंबी कूद प्रतियोगिता में साजन कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल के छात्रों ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आयु समूह अंडर 14 बालिका वर्ग में कबड्डी तथा अंडर 16 बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सेमी फाइनल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में सचिन कुमार, साजन कुमार, सत्यम कुमार, मनदीप कुमार, टिंकू कुमार, ऋषिकेश कुमार, शैलेश कुमार और अंकित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिमा कुमारी, कंचन कुमारी, उमा कुमारी, गायत्री कुमारी, प्रियंका कुमारी, अर्पिता कुमारी, रानी कुमारी, मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, सहाना परवीन, आभाष कुमार सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार, निखिल कुमार, सानू कुमार गुप्ता, बलराज कुमार, मिठू कुमार, कौशल कुमार, कुणाल कुमार, धीरज कुमार, राजकुमार ने अपना जलवा बिखेरा।
परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिदिन अरुण कुमार राय क्रीडा प्रभारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, शिवम कुमार, कमल किशोर, हरिप्रपण शर्मा, संजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, रश्मि मिश्रा, अमृता प्रीतम, रेणु कुमारी आदि ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए भविष्य में प्रस्तावित प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु सफलता की कामना की। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि गुणवतापूर्ण शिक्षा के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास हेतु लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाते हैं।