मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 424 परिवारों के बीच किया राशन कार्ड का वितरण
गया। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया नगर के विधायक सह बिहार सरकार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार ने आज डेल्हा स्थित अवस्थी मंदिर और बागेश्वरी मंदिर के निकट में स्थानीय लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया। भारत सरकार के योजना के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वार्ड 1 से वार्ड 10 तक के कुल 424 परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए गए, शेष वॉर्ड मे राशन कार्ड अगले चरण में वितरण किए जाएंगे।
इसके साथ ही, डॉ. प्रेम कुमार ने वार्ड 10 के वारिस नगर स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय की नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर गरीब और जरूरतमंद की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है। कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण समाज को भटकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब गरीब और दलित समाज इन बातों को समझ चुके हैं।”
डॉ. प्रेम कुमार ने आश्वासन दिया कि मोदी सरकार की योजनाओं जैसे आवास योजना, राशन कार्ड, और आयुष्मान योजना को हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुँचाने के लिए वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर एसडीओ सदर किसलय श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद जेपी यादव, भाजपा के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, भाजपा वाणिज्य के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहनी, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, भारत सरकार के प्रतिनिधि विकाश कुमार, देवानंद पासवान, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, अशोक गुप्ता, मनीष सोनू, पिंटू, साकेत, मुकेश चंद्रवंशी, दीनानाथ, राकेश कुमार, शिवनारायण चंद्रवंशी, सुशील पासवान, पप्पू जी, मालती देवी, डॉ राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।