नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जुवराजी टोला के एक युवक चंदन कुमार की उसके दोस्तों ने पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या कर उसके शव को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया गंगा नदी में फेंक दिया। मामले को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शुक्रवार को जगदीशपुर थाने में प्रेस वार्ता कर मामले के उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी चंदन दोपहर घर से पटना अपने दोस्त शंभु कुमार से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। परिजनों से बात भी हुई थी लेकिन अगले दिन 18 फरवरी से उसका मोबाईल बंद आने लगा। उसके बाद चंदन का कहीं अता पता नहीं चलने पर पिता शिव प्रसाद सिंह द्वारा जगदीशपुर थाने में आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसके बाद से ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई।
पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके और अन्य माध्यमों से मामले की तह तक पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी व हत्या की घटना में शामिल आरोपितों की पहचान कर तीन शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक का टूटा हुआ मोबाइल व सिम भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चरवानी गांव निवासी शंभु कुमार पिता जितेंद्र यादव सहित उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थानाक्षेत्र अंतर्गत सलारपुर गांव के नीतीश कनौजिया पिता संतोष कनौजिया व करंडा थानाक्षेत्र के ही उदधरनपुर गांव निवासी अंकित कुमार पिता मुद्रिका राम शामिल हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।