नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
भभुआ। पटना से गुरुवार को कैमूर आई निगरानी विभाग की टीम ने जिले के मोहनियां पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय कुमार को उनके कार्यालय कक्ष से 60 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के पदाधिकारी ने बताया कि प्रिंसिपल के द्वारा उनके कालेज में कार्यरत एक प्रोफेसर से मार्च से लेकर अगस्त तक वेतन की राशि निकासी के लिए 60 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रोफेसर के आवेदन पर निगरानी में कांड संख्या 82/ 2025 दर्ज की गई।
आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित कार्यालय कक्ष से घूस लेते हुए प्रिंसिपल को रंगे हाथ पकड़ा गया है। पदाधिकारी ने बताया कि निगरानी द्वारा मामले का सत्यापन किया गया, सत्यापन में रिश्वत लेने की माग करने की बात सही पाया गया। गिरफ्तारी के बाद प्रिंसिपल के विरुद्ध अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है।