नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद। जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने की पुलिस को तीरा गांव के एक घर से लाखों रुपए के अधिक की मूल्य की संपत्ति की बरामदगी में सफलता मिली है। साथ ही इस चोरी के घटना में संलिप्त मास्टरमाइंड डब्लू कुमार की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के विभिन्न मामलों का उद्भेदन हो गया है। बरामद सामानो की संख्या जप्ती सूची के अनुसार 44 बताई गई है जिसमें टीवी, कम्प्यूटर, डेस्कटॉप, कुलर, मोटर पम्प, मोबाइल एसेसरीज, साईकिल ट्यूब, आधा दर्जन बाईक के नंबर प्लेट, चोरी के दो टोटो जिसमें एक की बरामदगी तीरा गांव से मास्टरमाइंड के घर से हुई तथा दूसरे टोटो जिसे नालंदा जिले के इस्लामपुर के एक कबाड़खाने में बेचा गया है, की बरामदगी नहीं हो सकी है।
लगातार थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं ने पुलिस के लिए इसका उद्भेदन चुनौती बन गई थी। तीरा पंचायत सरकार भवन, हुलासगंज पशु चिकित्सालय के अलावा दर्जनों दुकानों के साथ वीरा गांव में संचालित सीएसपी सेंटर से सिस्टम, मोबाइल एवं नगदी की चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उडा दी थी।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वीरा स्थित सीएसपी से हुई चोरी की घटना से ही चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि सीएसपी से चोरी किए गये मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया था जिसके लोकेशन के आधार पर उक्त मास्टर माइंड को पकड़ लिया गया। शातिर चोर के बारे में बताया गया कि अपने गांव के मंदिर से साउंड सिस्टम को भी चुराया था जिसे बरामद किया गया है।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है तथा लाखों रुपए से अधिक के सामान बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के घटनाओं में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है। चोरी के मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान शुरू कर दिया गया है तथा जल्द ही इस मामले में में शामिल अन्य लोगों को जेल भेजा जाएगा।