नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार की आधी रात दर्दनाक हादसा हुआ. जनकपुर मोड़ के पास सड़क किनारे बनी चार झोपड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची गौरीचक थाना पुलिस और तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, झोपड़ी में रहने वाले मजदूर परिवारों ने रात में मच्छर भगाने वाली बत्ती (कॉइल) जलाई थी, जिससे आग लगी. जब परिवार के लोग सो रहे थे, तब जलती हुई बत्ती गिर गई और धीरे-धीरे झोपड़ी में आग फैल गई. तेज हवा के कारण आग ने पास की तीन अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. रात करीब 12 बजे आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. झोपड़ियों में सो रहे लोग जान बचाने के लिए बाहर भागे, लेकिन 8 वर्षीय सन्नी कुमार और 4 वर्षीय आदित्य कुमार अंदर ही फंसे रह गए. आग इतनी भयानक थी कि उन्हें बाहर निकालने का मौका नहीं मिल पाया और उनकी मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।