पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा जिले के पकरीबरावां में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया शोभा देवी पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव निवासी मनीष कुमार मांझी की पत्नी थी। घटना के बाद भड़के लोगों ने उक्त क्लीनिक में तोड़फोड़ किया।
परिजनों के अनुसार उक्त नर्सिंग होम में ऑपरेशन से बच्चा निकालने के लिए 50 हजार रुपए एवं ब्लड की डिमांड की गई। ऑपरेशन के दौरान ही जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद नर्सिंग होम के कर्मी नवादा इलाज के लिए ले जाने के बहाने शव को हटा दिया। इसके बाद परिवारवालों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ शुरू कर दिया।
सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच-पड़ताल की गई। बाद में शव को डुमरावां पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया है। पुलिस ने नर्सिंग होम के दो डॉक्टर एवं पांच अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। जबकि, तोड़फोड़ के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वैसे, क्लीनिक संचालक फरार बताया जा रहा है।