जमुई संसदीय क्षेत्र के लिए सीएम नीतीश कुमार ने दी करोड़ों की विकास योजनाएं
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जमुई। सांसद अरुण भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जमुई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जमुई तथा शेखपुरा जिलों में 890 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा देने के लिए आभार प्रकट किया है. श्री भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं, स्थानीय समस्याओं को सुन रहे हैं और उसके आलोक में कार्यवाही कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जमुई और शेखपुरा जिलों में जिस प्रकार से तोहफों की बरसात की है उससे इस क्षेत्र का तीव्र विकास होगा और लोगों की अपेक्षाएं पूरी होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिहार में बदलाव का नया चरण शुरू हो रहा है।
शेखपुरा और जमुई जिलों में विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की गई है। शेखपुरा जिले में 3671.02 लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और 9653.44 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें मटोखार दह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, बरबीघा के सामस विष्णु धाम मंदिर का सौंदर्यीकरण, बाईपास सड़कों का निर्माण, प्रेक्षा गृह का निर्माण और सिंचाई योजनाओं के तहत नहरों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापना जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही, शेखपुरा और चेवाड़ा प्रखंडों में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाए जाएंगे।
जमुई जिले के लिए मुख्यमंत्री ने कुल 890 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें अपर क्यूल जलाशय योजना का विस्तार, नहरों का पक्कीकरण, पुलों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण जैसे कार्य शामिल हैं। नागी पक्षी आश्रयणी में अत्याधुनिक पक्षी संरक्षण और शिक्षा केंद्र बनाया जाएगा। गिद्धौर स्टेडियम के पुनर्निर्माण के साथ-साथ गरही डैम के पास ईको-पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। पतनेश्वर धाम का सौंदर्यीकरण और बरहट प्रखंड में नकटी नदी पर पुल निर्माण भी इस योजना का हिस्सा है। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 148.97 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनका क्रियान्वयन पथ निर्माण, लघु जल संसाधन और जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।