नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दानापुर। दानापुर प्रखंड के ग्राम उसरी खुर्द के वार्ड नंबर 7 में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत नई पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस सड़क की लंबाई 160 फीट और चौड़ाई 10 फीट है, जिसकी अनुमानित लागत 2,99,700 रुपये है। आज इस सड़क का उद्घाटन सांसद (पाटलिपुत्रा लोकसभा) रामकृपाल यादव ने किया। यह सड़क राजनंदन राय के बोरिंग से भाई सनोज यादव के घर तक जाती है और स्थानीय लोगों के लिए यातायात सुविधा को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। उद्घाटन समारोह में प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव, जिला परिषद सदस्य गुड्डू देवी, सरारी पंचायत की मुखिया संनु कुमारी और अन्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय लोगों ने इस सड़क निर्माण को गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इस तरह, दानापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के माध्यम से बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और उल्लेखनीय कार्य हुआ है।
इस अवसर पर दीपक पटेल, रमेश यादव, लालू शमधर, सोनू मिश्रा, सुनील, अखिलेश कुमार उर्फ मुन्ना, पटना लोजपा जिला अध्यक्ष चन्दन यादव, जय प्रकाश यादव, बलराम यादव, अजीत राय, मुन्ना यादव, राहुल यादव, राजू यादव, शमशेर राय, उदय यादव, नौवराज कुमार आदि मौजूद रहे।