नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। श्री सीमेंट लिमिटेड, औरंगाबाद के सुरक्षा विभाग में कार्यरत अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र एवं पुत्री ने हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में श्री सीमेंट इकाई प्रमुख अतुल कुमार शर्मा ने दोनों प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अमरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री श्रेया कुमारी ने 29 जून 2025 को एसएस कॉलेज ग्राउंड, औरंगाबाद में आयोजित फोर्थ जिला चैंपियनशिप के ट्राइथलॉन सी अंडर 14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में श्रेया के छोटे भाई सत्यम सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवार और विद्यालय दोनों का गौरव बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, 5 जुलाई 2025 को वरुण प्रखंड स्थित वीर भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित विद्यार्थी संकुल स्तरीय मार्शल प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी ने लॉन्ग जंप अंडर-14 वर्ग में 3.90 मीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर श्री सीमेंट इकाई प्रमुख अतुल कुमार शर्मा ने दोनों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया और कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने सुरक्षा विभाग के सहयोगी अमरेंद्र कुमार सिंह को भी इस पर बधाई देते हुए कहा कि कंपनी सदैव अपने कर्मचारियों के परिवारजनों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती रहेगी।
इस अवसर पर श्री सीमेंट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।