नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। ऑल इंडिया एमएसएमई टेक्निकल अफसर एसोसिएशन ने दिल्ली समेत पूरे देश में बुधवार को लंच का बहिष्कार किया। एसोसिएशन ने सहायक निदेशक और अन्य स्तर के आईईडीएस यानि भारतीय उद्यम विकास सेवा के अधिकारियों को अविलंब पदोन्नति देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों अधिकारियों ने भाग लिया और लंच टाइम में लंच का बहिष्कार किया। दिल्ली स्थित सीपीडब्ल्यूडी एसोसिएशन, पटना स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और तमिलनाडु स्थित विभिन्न एसोसिएशन ने आईईडीएस अफसर के लंबित पदोन्नति को शीघ्र लागू करने की मांग का समर्थन किया है।
गौरतलब है कि देश में एमएसएमई क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर भारतीय उद्यम विकास सेवा का गठन सन् 2014 से 2016 के बीच किया गया है लेकिन नौकरशाही की उदासीनता से समय पर सभी स्तरों के अधिकारियों को पदोन्नति नहीं मिलने के कारण सौ से अधिक पद खाली पड़े हैं और एमएसएमई के विकास का कार्य प्रभावित है। भारतीय उद्यम विकास सेवा के सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों में रोष इस बात को लेकर है कि उनकी पदोन्नति की फाइल को रोक दिया गया है और सीधी भर्ती से नये लोगों को लाया जा रहा है जिससे वर्षों से कार्यरत अधिकारियों के जूनियर होने का खतरा बढ़ गया है, वहीं दूसरी ओर कुछ अधिकारियों को जहां दो-दो प्रमोशन मिल चुका है, प्रभावित सहायक निदेशकों को एक भी प्रमोशन नहीं मिला है।
अपनी मांगों पर ध्यान दिलाने के लिए इन अधिकारियों ने दिल्ली मुख्यालय के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में एमएसएमई कार्यालयों में लंच के लिए बहिष्कार का आयोजन किया और प्रदर्शन किया।