जम्मू–कश्मीर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
भारतीय सेना की ओर से लगातार आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनका सफाया किया जा रहा है। इसके बावजूद आतंकवादी भी समय-समय पर गोलीबारी कर सेना के जवानों को शहीद कर दे रहे हैं। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान एक अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। सेना की ओर से कहा गया है कि अतिरिक्त जवानों को क्षेत्र में भेजा गया है. आतंकियों को यहां घेर लिया गया है।