औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ अंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मंसारा गांव निवासी मो. खालीद राजा के रूप में की गई है। इसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसारा एवं किसुनपुर से निकलने वाले जुलुस में एक युवक के पास अवैध हथियार है जिसके आलोक में छापेमारी की गई। इस दौरान किसुनपुर गांव के समीप जुलूस में आरोपित को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, गृह रक्षक मनोज कुमार यादव एवं मंदीप पासवान शामिल थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार और कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा हैं।