आगामी सभी बैठकों मे मीडिया प्रतिनिधियों को बुलाने का आश्वासन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नगर परिषद की ओर से होने वाली बैठको से मीडिया को दूर रखने के मामले में मंगलवार को अनुमंडलीय पत्रकार यूनियन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर पांच पदाधिकारीयों ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है। दरअसल नगर परिषद की ओर से होने वाली तमाम बैठकों से मीडिया को दूर रखा जा रहा था, ना तो बुलाया जा रहा था और नहीं सूचना दी जा रही थी। जिसको लेकर मीडिया कर्मियों में इसके प्रति नाराजगी बढ़ रही थी, ऐसे में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा है।
पत्र मिलते ही कार्यपालक पदाधिकारी ने इस पर गंभीरतापूर्वक स्थाई सशक्त कमेटी के सदस्यों के साथ मिल बैठकर इस समस्या पर त्वरित निदान करते हुए मीडिया प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि आने वाले तमाम बैठकों में मीडिया प्रतिनिधियों को पत्र देकर सम्मानपूर्वक उन्हें बुलाया जाएगा।
इसके साथ ही स्थाई सशक्त कमेटी के शंभु सिंह ने कहा की बिते बुधवार को नगर परिषद की बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ हुए मामले पर मुझे खेद है और और यह मुख्य पार्षद और स्थाई सशक्त कमेटी के द्वारा नहीं किया गया था, किसी एक वार्ड पार्षद के द्वारा भुलवश बोल दिया गया था। जिसके लिए उक्त वार्ड पार्षद ने मीडिया प्रतिनिधियों से माफी भी मांगी है। बहरहाल मीडिया प्रतिनिधीयों को आश्वस्त किया गया है कि आगामी तमाम बैठकों में सभी मीडिया कर्मियों को पत्र देकर बुलाया जायेगा।
मीडिया प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिन्हा, महासचिव अरुण कुमार, सचिव शशि तुलस्यान, सह कोषाध्यक्ष मो. शाहनवाज अहमद शामिल रहे।