नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मसौढी में मुस्लिम भाइयों ने राम भक्तों के लिए शरबत पानी पिलाया है। इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली, रामनवमी के मौके पर मसौढ़ी में निकाली गयी जुलूस के दौरान मुस्लिम भाइयों ने शरबत शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन एसडीएम अमित कुमार पटेल, डीएसपी नव वैभव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। एसडीएम ने कहा यह एक अच्छी पहल है और दो संप्रदाय के बीच भाईचारा का संदेश है। शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को मुसलमान भाइयों ने नींबू पानी और शरबत पिलाकर शांति सद्भावना भाईचारा एकता प्रेम का संदेश देने की कोशिश की।
इस मौके पर मो मकसूद रजा ने कहा कि प्रत्येक साल रामनवमी के मौके पर हम सभी मुसलमान भाई, हिंदू भाइयों को शरबत पिलाते हैं, झांकी और जुलूस निकालने वाले सभी राम भक्तों को हम सभी लोग गले से लगाते हैं और उन्हें नींबू पानी पिलाते हैं। मकसूद रजा ने कहा कि यहां गंगा जमुना तहजीब की एक इबारत लिख रहे हैं। मौके पर मो. मेराज, मो. निसार आलम, मो. अरशद, के साथ राहुल चंद्रा, कृष्णा सिंह, डॉ सुनील गावस्कर, विश्वनाथ केसरी, सुनील वर्मा आदि रहे।