नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। मुसलमानों को किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है जब तक बिहार में सिपाह सलाहकार नीतीश कुमार हैं। कोई किसी के बहकावे में ना आए। यह बातें विधान पार्षद प्रोफेसर गुलाम गौस ने धनरूआ के साई़ स्थित मो. उस्मान जकरिया कॉलेज परिसर में आयोजित जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला ग्रामीण अध्यक्ष शाहिद आलम ने एवं संचालन मोहम्मद ख्वाजा नवाज ने की। मौके पर विधान पार्षद रविंद्र सिंह, विधान पार्षद गुलाम गौस, जिलाध्यक्ष अशोक सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।
बैठक में 51 सदस्यीय कमेटी गठित की गई, जहाँ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर फूल माला पहनकर उनका अभिनंदन किया। प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला सचिव को मनोनीत किया. मुख्य अतिथि के द्वारा मनोनयन पत्र देकर संगठन की मजबूती को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी।
विधान पार्षद गुलाम गौस ने सभी मनोनीत पदाधिकारी से कहा कि आपलोगों की मेहनत ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों और पार्टी को मजबूत करेगी. वहीं विधान पार्षद रविन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो अल्पसंख्यकों के लिए किया है, इसके बारे में लोगों को बताये।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहीद आलम ने कहा कि आप सभी को जो दायित्व सौंपा गया है उसका मकसद है कि पूरे उत्साह और जोश के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को सही मायने में उनका अधिकार दिया, उन्हें रोजगार से जोड़ा। शैक्षणिक और आर्थिक तौर मजबूत करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।
इस अवसर पर मुखिया रानी कुमारी, वेद प्रकाश, मशकुर करिम, शवाउद्दीन कादिर, दिलिप कुमार अतिपिछड़ा अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष ललन आजाद, महताब आलम समेत सभी मनोनीत पदाधिकारी उपस्थित रहे।