औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में नैक ग्रेडेशन की तैयारियां जारी हैं. इसकी तैयारियों के सिलसिले में दो दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में गुरूवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को होने वाली नैक कार्यशाला के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य ने प्रस्तावित दो दिवसीय कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताया एवं टीम गठित की। सभी सदस्यों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।
प्राचार्य ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन, तीन सेशन उद्घाटन, टेक्निकल सेशन एवं कल्चरल सेशन होंगे। दूसरे दिन टेक्निकल सेशन तीन, टेक्निकल सेशन चार एवं अंत में विदाई सेशन के साथ कार्यशाला का समापन होगा। कार्यशाला की समाप्ति के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, उसके लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन करवाना है जो निःशुल्क है. बिना रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा।
प्राचार्य ने कहा कि आप लोगों को जो दायित्व दिया गया है उसमें आप अभी से लग जाए। कार्यक्रम का मंच संचालन बहादुर भीम कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग) ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक संस्कृत डॉक्टर रामप्रकाश ने किया।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, ललित मेहता (सहायक प्राध्यापक,फिलासफी), मसूद आलम (सहायक प्राध्यापक, जंतु विज्ञान), डॉ रामनारायण यादव, संजीव रंजन एवं प्रेम शंकर गोंड (सहायक प्राध्यापक,राजनीति विज्ञान), रमेश सिंह, एवं अनूप कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक, हिन्दी) नीतू सिंह (सहायक प्राध्यापक सह कल्चरल समन्वयक), किरण कुमारी, छोटेलाल यादव (सहायक प्राध्यापक,शिक्षा संकाय), डॉक्टर निहारिका कुमारी (सहायक प्राध्यापक सह एनएसएस अधिकारी), विभीषण कुमार (सहायक प्राध्यापक, भूगोल), अमित रंजन (सहायक प्राध्यापक, इतिहास), राजीव रंजन सिंह (सहायक प्राध्यापक, बायो टेक्नोलॉजी), एम एम अंसारी (सहायक प्राध्यापक,उर्दू), सुशोभन आनंद (सहायक प्राध्यापक, प्रबंधन विभाग), शशिकांत कुमार (सहायक प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी), मनोज कुमार सिंह (लेखापाल), सौरभ सुमन (प्रधान सहायक), वीरेंद्र गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, पप्पू सिंह एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए।