इस दिन श्रद्धालु नमक का नहीं करते हैं सेवन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नाग पंचमी का त्योहार इस साल 29 जुलाई मंगलवार को मनाया जाएगा। औरंगाबाद जिले में हर जगह इस त्योहार को लोग मनाते हैं। इस दिन कई जगहों पर बक्स बाबा या नाग देवता की पूजा की जाती हैं। मदनपुर प्रखंड के वार गांव स्थित बक्स बाबा मंदिर में नाग पंचमी के दिन विशाल मेला लगता है। यहां की मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति को अगर सांप काट दे तो वह यहां आते ही ठीक हो जाता है।
मंदिर के व्यवस्थापक यमुना यादव ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है। यहां नाग पंचमी के दिन औरंगाबाद के अलावा अन्य जिले से भी लोग हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पूजा कमेटी के अलावा पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहती है ताकि किसी भी तरह की परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो। नाग पंचमी के दिन मंदिर में श्रद्धालु दूध और लावा नाग देवता पर चढ़ाते हैं। वहीं नमक का भी त्याग करते हैं यानी उस दिन केवल मीठा भोजन लोग खाते हैं।
विदित हो कि हिंदू धर्म में सावन मास का बहुत धार्मिक महत्व है। इस महीने में भगवान शंकर की उपासना की जाती है। नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पांचवीं तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में नाग देवता की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं।