नवबिहार टाइम्स संवाददाता
दाउदनगर। तरारी पंचायत के कुछ किसानों ने पैक्स अध्यक्ष पर नाम काटने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीएम, एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों से करने की बात कही है. तरारी निवासी आदित्य प्रताप ऊर्फ सुजीत कुमार समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने कहा कि मतदाता सूची की जांच पड़ताल के बाद देखा गया कि नई मतदाता सूची में 4118 सदस्य बने हैं. पिछले चुनाव में पैक्स की मतदाता सूची 3645 थे। तरारी गांव से सैकड़ों किसानों ने सदस्य बनने के लिए आवेदन किया था, जिसे पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया।
आदित्य प्रताप ने कहा कि वह पहले से मतदाता सूची में पूर्ण सदस्य थे, लेकिन इस बार साजिश के तहत सह सदस्य बना दिया गया है, ताकि वे चुनाव नहीं लड़ सकें. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष द्वारा बहुत लोगों का नाम अस्वीकृत कर दिया गया है. जिन मतदाता के आवेदक को अस्वीकृत किया गया है उसका मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हो चुका है. मतदाता सूची देखने के बाद तरारी पैक्स के किसानों में काफी रोष व्याप्त है. इन ग्रामीणों ने नए सदस्य का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और आदित्य प्रताप को सह सदस्य से पूर्ण सदस्य करने की मांग की है।
वहीं, दूसरी ओर पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि किसी का नाम नहीं काटा गया है. 2019 में जिनका नाम था, 2024 में भी उनकी सूची है. पुरानी सूची से ग्रामीण अपना मिलान कर लें, जो नेट पर उपलब्ध है. अभी दावा-आपत्ति का समय है जिन्हें भी दावा-आपत्ति करनी है, वे जमा कर सकते हैं।
बीसीओ सुभाष कुमार ने बताया कि तरारी निवासी आदित्य प्रताप का नाम पूर्ण सदस्य में ही है. देखने में कंफ्यूजन हो गया है. एक दूसरे जगह पर डबिंग हो गया है. जहां पर सह सदस्य हो गया है उसे सुधार कर दिया जाएगा।