हृदय को लेकर सजग रहे नागरिक : डॉ बी के सिंह
जन सेवा के कार्य को निरंतर जारी रखेगा ट्रस्ट : सरिता सिंह
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा और स्वास्थ्य शिक्षा में संलग्न प्रतिष्ठित संस्था सावित्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सोमवार को स्मृतिशेष नंदकिशोर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी. के. सिंह के क्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य हृदय रोगों की बढ़ती बीमारी तथा इस गंभीर समस्या के प्रति आमजन को जागरूक करना और समय पर जांच के महत्व को रेखांकित करना रहा।

शिविर में 30 से अधिक लोगों के ब्लड शुगर एवं लिपिड प्रोफाइल की निशुल्क जांच की गई। जांच के बाद सभी व्यक्तियों को उनकी रिपोर्ट के साथ आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर में पुरुषों, महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डॉ. बी. के. सिंह ने बताया कि लिपिड प्रोफाइल का बढ़ना हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली, अनियमित खान-पान और शारीरिक श्रम की कमी के कारण हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक है।

ट्रस्ट की अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी वह अपने परिवार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और नियमित जांच कराएं।
शिविर के माध्यम से नंदकिशोर सिंह की स्मृति को जनसेवा से जोड़ते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय नागरिकों ने सावित्री मेमोरियल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की। गौरतलब है कि औरंगाबाद में सावित्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से एमएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी का भी संचालन किया जा रहा है।