नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा। नवादा साइबर थाना की पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नेशनल साइबर अपराध ट्रेकिंग मोबाइल की सूचना पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के लीला बीघा और मसूदा गांव में साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की भनक लगते ही मौके से कई अन्य साइबर अपराधी भाग निकले है। साइबर थाना की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से रिलायंस फाइनांस, धनी फाइनांस का नकली कागजात बना कर उन्हें उनके मेल आदि पर भेज कर उन्हें फोनकर सस्ते दर पर लोन आदि का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि इन साइबर ठगों के पास से बरामद मोबाइल पर 3 शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज है। साइबर थाना की पुलिस ने व्हाट्स एप चैट में नवंबर माह में 12 लाख 90 हजार 600 रुपये की ठगी का ट्रांजेक्शन मिला है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के लीला बीघा गांव के निवासी मनोज यादव का पुत्र मुकेश कुमार, मुकेश यादव का पुत्र सागर कुमार, बालेश्वर यादव का पुत्र नीतीश कुमार और मसूदा गांव के राजकुमार यादव का पुत्र अखिलेश कुमार और रामअवतार यादव का पुत्र पंकज कुमार शामिल है।
पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इन साइबर अपरधियों के पास से 2 फिंगर स्कैनर, 10 एंड्रॉयड मोबाइल, 16 विभिन्न बैंकों के पासबुक, 2 पैन कार्ड, 1 लैपटॉप और 2 प्रिंटर को बरामद किया है। साइबर थाना की पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से गहन पूछताछ में जुटी। वहीं, फरार अन्य साइबर अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।