नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में हरिद्वार में नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच औरंगाबाद जिले के पवई गांव निवासी सूरज कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
सूरज कुमार, पिता महेंद्र भगत ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर यह सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अनुभवी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी और अपने वजन वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि के पीछे उनके कोच तरुण यादव का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में सूरज ने अपनी क्षमता को निखारा है।

परिजनों एवं मित्रों ने सूरज कुमार को बधाई दी और उसकी इस सफलता को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि लगन और सही मार्गदर्शन मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं। सूरज की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए गर्व का विषय है।
बधाई देने वालों में भाई बबलू मालाकार, मनोहर मालाकार, अभिभावक सचिन वर्मा, पिंटू गुप्ता, पंकज गुप्ता, बबलू गुप्ता, राजू गुप्ता, राजन गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने सूरज की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।