10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर XlX का शुभारंभ
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
तिलौथू (रोहतास)। 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में 17 से 26 दिसंबर तक 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर XlX का शुभारंभ राधा शांता कॉलेज, तिलौथू ,रोहतास कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप कुमार तक्षक के द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में कैंप कमांडेंट ने बताया कि इस CATC- XIX कैंप में औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, आरा एवं गया के लगभग 450 एनसीसी कैडेट (लड़के एवं लड़कियां)भाग ले रहे हैं। इस शिविर में सभी कैडेट्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें मुख्यतः ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, गेम, साहित्य एवं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही विशेष रूप से फायर ब्रिगेड, उड़ान, योग गुरु, एआरो, आरटीओ, आपदा प्रबंधन, पोक्सो एक्ट एवं मेडिकल टीम के द्वारा तरह-तरह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस शिविर से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी कैडेट्स में नई ऊर्जा और उत्साह का विकास होगा जो आगे चलकर ए, बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने में काफी लाभदायक होगा। इसके उपरांत एनसीसी कैडेटस भारतीय सेना में शामिल होने लायक होंगे एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में आसानी होगा। खराब मौसम के होने के बावजूद सभी कैडेट्स का उत्साह बड़ा ही अव्वल दर्जे का रहा और कैंप की सभी कारवाइयों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

मौके पर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट सच्चितानंद सिंह, सूबेदार मेजर रमेश पात्रा, प्रधान लिपिक मनोज कुमार, एएनओ अजीत कुमार सिंह, अक्षय जैन के साथ-साथ कॉलेज एवं बटालियन के समस्त सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।