नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। एनडीए गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कुंडा हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की जबकि संचालन जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुड्डू सिंह ने किया। बैठक में लोजपा के जिला अध्यक्ष सोनू सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतर चुका है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में रहेगा। औरंगाबाद से त्रिविक्रम नारायण सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजा जाएगा।
जदयू नेत्री मंजरी सिंह ने कहा कि भाजपा एवं एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को अपार बहुमत से जीताकर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा है और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। मंजरी सिंह ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार व्यावहारिक, कुशल और राजनीतिक सूझबूझ से परिपूर्ण व्यक्तित्व हैं, इसलिए ऐसे उम्मीदवार को जीताकर भेजा जाएगा जो आगे चलकर बिहार सरकार में मंत्री बनकर क्षेत्र का नेतृत्व करें और औरंगाबाद का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं ने कहा कि उनका पूरा समर्थन एनडीए गठबंधन के साथ है। जदयू नेता जिया खान ने कहा कि उनके मोहल्ले का हर वोट एनडीए गठबंधन को जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक पिछले दस वर्षों में जनता के बीच झांकी तक नहीं दिखे, इसलिए इस बार अल्पसंख्यकों का वोट भी एनडीए गठबंधन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल ‘पांचों पांडव’ की तरह एकजुट होकर अपार बहुमत से बिहार में फिर से सरकार बनाएंगे।
बैठक में एनडीए के विभिन्न घटक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से योगेंद्र भारती, विजय चंद्रवंशी, रंजीत चंद्रवंशी, मंजरी सिंह, राजीव कुमार पटवर्धन, की शिवनाथ राम, विजय ठाकुर, विजय मेहता, मंटू कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, रुपेश पटेल, तपेश्वर चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, भाजपा नेता पुरुषोत्तम कुमार सिंह, उज्जवल कुमार सिंह, रंजीत कुशवाहा, अशोक पांडे, मनोज कुशवाहा और विजेंद्र चंद्रवंशी शामिल रहे। बैठक के अंत में एनडीए नेताओं ने संकल्प लिया कि एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया जाएगा और औरंगाबाद को विकास के नए पथ पर अग्रसर किया जाएगा।