नवबिहार टाइम्स संवाददाता
रफीगंज। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। रविवार को प्रमोद कुमार सिंह ने क्षेत्र के कई गांव नीमा, हुड़राही, कैलाशपुर, धनावाँ, लहंगिआ, रघुनाथपुर, लोहरा, लोहरा बिगहा, बुधौल, गम्हरिया, भटकुरहा, असेया, जकरिया, सिम्मा, लहास, सिंहदा, कुँवर बिगहा, गोरडीहा, औरवाँ, मई, मई बीघा, पाँती, प्राणपुर और मोबारकपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां भी प्रमोद सिंह पहुंचे लोगों ने फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त समर्थन व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में विकास और सुशासन के लिए प्रमोद सिंह ही सही विकल्प हैं।
इस मौके पर प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि मुझे इस बार जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। रफीगंज की जनता बदलाव और विकास के पक्ष में एकजुट है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि 11 नवंबर को ‘दो नंबर तीर निशान’ के सामने अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजयी बनाएं, ताकि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का काम तेज़ी से आगे बढ़ सके। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा और महिलाएँ भी मौजूद रहीं। रफीगंज विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी लहर देखी जा रही है।
मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनीता सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता सह कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक दीनानाथ विश्वकर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, कासमा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, भदवा मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, हम से प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा महामंत्री शिवनारायण साव, विपिन सिंह, सुनील सिंह, प्रोफेसर संतोष सिंह, रामनायक सिंह, भोला शर्मा के साथ हजारों समर्थक मौजूद रहे।