नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। राजद के गढ़ में एनडीए का परचम लहराने वाले अरुण मांझी विधायक बनकर रविवार को जब धनरूआ पहुंचे, जहां पर समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया, महिला समर्थकों ने माथे पर चंदन लगाया, आरती उतारी,उसके बाद शंख बजा कर न्याय के बाथ विकास का शंखनाद किया।
दरअसल मसौढ़ी विधानसभा आरजेडी का गढ़ माना जाता है और इस राजद के गढ़ का किला ध्वस्त करने वाले एनडीए के प्रत्याशी अरुण मांझी 7643 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के राजद प्रत्याशी रेखा देवी को हराया है। रेखा देवी पिछले दो टर्म से यहां विधायक रही हैं लेकिन इस बार के चुनाव में न्याय के साथ विकास, सुशासन, महिला सशक्तिकरण कास्ट पॉलिटिक्स पर भारी पड़ा है। बहरहाल अरुण मांझी ने नवनिर्वाचित विधायक बनकर रविवार को धनरूआ प्रखंड के कई जगहों पर आभार यात्रा निकालकर सभी गांव में घूम-घूम कर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने जो भी वादे किए हैं उन वादों पर और जनता का विश्वास पर हम खरा उतरेंगे।एनडीए के सभी कार्यकर्ता एकजुट बैठेंगे कहां किस गांव में क्या कमी है वह भरपाई की जाएगी, विकास दुगने रफ्तार से आगे बढ़ेगा, नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग हर जाति हर समुदाय का काम होगा, जिसने भी मुझे वोट दिया है या ना दिया है सबों का मैं काम करूंगा, मैं विधायक बनकर यहां राज करने नहीं बल्कि बेटा और भाई बनकर काम करने आया हूं।
मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, धनरूआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश, मुखिया रानी कुमारी, ललन आजाद, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, कुमुद कुमार सिंह, राणा लखन सिंह चंदेल, मुकेश पासवान, दिलीप कुमार सुषमा कुमारी, जदयू नेता पप्पू सिंह, अशोक रजक, प्रशांत कुमार समेत अन्य शामिल रहे।