नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रचंड बहुमत से बनने जा रही एनडीए सरकार से विपक्ष बौखला गया है। उनके अनुसार चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्षी दलों में अफरा–तफरी और सिर-फुटौवल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोई ईवीएम पर सवाल उठा रहा है, कोई वोट चोरी का आरोप लगा रहा है, तो कोई चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ रहा है, जबकि यह सब जनता के स्पष्ट जनादेश की अवहेलना है।
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की बहुसंख्यक वोटरों ने चुपचाप एनडीए के पक्ष में मतदान किया और इसके पीछे दो प्रमुख कारण रहे—पहला, विकास और उसकी तेज रफ्तार, और दूसरा, समाज में ‘माय समीकरण’ के नाम पर भय और दबाव का माहौल बनाने की विपक्ष की कोशिश। उन्होंने कहा कि लोगों को डर था कि कहीं राज्य में फिर से जंगलराज न लौट आए, इसीलिए सभी तबके के मतदाताओं ने शांतिपूर्वक एनडीए को समर्थन दिया।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग अपने एक परिवार को एकजुट नहीं रख सकते, जो जनता को मालिक नहीं बल्कि मनोरंजन का साधन समझते हैं, जिन्हें सेवा नहीं बल्कि सत्ता का मेवा चाहिए—वे अब कुर्सी के लिए छटपटा रहे हैं। लेकिन बिहार के प्रबुद्ध मतदाताओं ने स्पष्ट जनादेश दिया है, जिसे नकारने की कोशिश लोकतांत्रिक भावनाओं के विपरीत है।
मंत्री ने कहा कि बूथों पर तैनात विपक्षी पोलिंग एजेंट और काउंटिंग हॉल में मौजूद उनके प्रतिनिधि भी यह समझ चुके हैं कि इस बार सभी वर्गों ने लगभग एकमुश्त मतदान किया है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने विकास, शांति और समावेशी प्रगति के पक्ष में जनादेश दिया है, जिसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।