धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण पर्यटन को करता है प्रोत्साहित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा नववर्ष के अवसर पर विधि-व्यवस्था की दृष्टि से देव प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्य मंदिर परिसर में स्थित सूर्यकुंड तालाब एवं रुद्र कुंड तालाब के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित कार्य एजेंसियों एवं पदाधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाता है, बल्कि पर्यटन को भी प्रोत्साहित करता है।

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्य मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर के समीप उत्पन्न हो रही पार्किंग समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्किंग व्यवस्था के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, ताकि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।