कांवरियों की सेवा में दिन-रात लगे हैं औरंगाबाद के शिव भक्त
औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद के शिव भक्त 300 किलोमीटर दूर जाकर बाबा धाम जाने वाले सभी कांवरियों और डाक बम की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। ये सभी शिव भक्त नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद के बैनर तले बांका जिला अंतर्गत कुमारसार नदी से 3 किलोमीटर आगे जोरीपार के पास निशुल्क सेवा शिविर लगाए हुए हैं। यहां पर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम पैदल जाने वाले हजारों की संख्या में कांवरियों और डाक बम को प्रतिदिन हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
समिति के नीरज कुमार ऊर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि कांवरियों के लिए शिविर में तीन टाइम निशुल्क भोजन, चाय, फलाहार, उनके पैरों का दर्द कम करने के लिए तेल मालिश, गर्म पानी, मशीन, दवा, भक्ति जागरण आदि की व्यवस्था की गई है। शिविर में बड़े पैमाने पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।
इसके अलावा बिना रुके लगातार चलने वाले डाक बम के लिए ठंडा पानी, खीरा, काजू, दर्द निवारक स्प्रे और दवा आदि की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि समिति लगातार हर वर्ष सावन महीने में कावरियों की सेवा के लिए यहां शिविर लगती है।
समिति पूरे वर्ष 365 दिन बाबा धाम जाने वाले सभी शिव भक्तों की सेवा करने के लिए स्थायी रूप से धर्मशाला बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए अब जमीन की खरीदारी कर वहीं पर निशुल्क शिविर का कार्य चल रहा है। यह औरंगाबाद के लिए गर्व की बात है कि अपने जिले का एक स्थायी शिविर कांवरिया पथ में चल रहा है जो आने वाले दिन में धर्मशाला के रूप में परिवर्तित हो जाएगा।