विधायक अरूण मांझी ने की जनसुनवाई, पदाधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नव निर्वाचित विधायक अरूण मांझी ने मंगलवार को धनरूआ प्रखंड के जदयू कार्यालय में जनता की समस्या को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष वेद प्रकाश समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे और इस जनसुनवाई में विभिन्न पंचायतों से आए हुए विभिन्न समस्या से विधायक को रूबरू कराया।
क्षेत्रवासियों ने विधायक को सड़क, बिजली, पानी, राजस्व, आवास और पेंशन जैसी विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक अरूण मांझी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित और स्थायी समाधान उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।