हसपुरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा थाना क्षेत्र के ईटवां गांव में एक अधेड़ को पड़ोसी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार के द्वारा लाठी–डंडा से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 49 वर्षीय सरजु प्रसाद के रूप में हुई है।
सरजु प्रसाद की पिटाई करने के दौरान जब उसकी पत्नी पुनम देवी बचाने आई तो उसे भी जमकर पिटाई कर दिया जिसमें पुनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल हसपुरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।
मृतक के पुत्र सोमप्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात मां एवं पिता आपस में झगडा़ कर रहे थे। पिता जी बाहर दरवाजे पर निकले तो राकेश कुमार लाठी से पिटाई करते हुए घर के अंदर घुस गए। जब मेरी मां बचाने आई तो मां को भी लाठी से पिटाई कर सर फोड़ डाला। कुछ देर बाद पिता दम तोड़ दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नरोत्तम, एस आई चन्द्रशेखर सिंह, पीएसआई रूबी कुमारी दलबल के साथ सीएचसी अस्पताल हसपुरा पहुंचे और शव को कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।
इधर प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, मुखिया राकेश कुमार, मो एकलाख खां सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इस घटना काफी निंदनीय बताया है।