नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीवान। जीरादेई थाना क्षेत्र के बढेया गांव में गुरुवार की सुबह सन्देहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई. मृतक मुकेश राम की 24 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी है। घटना के संबंध में नेहा के मायके वालों ने बताया कि नेहा की शादी बीते अप्रैल महीने में हुई थी. नेहा जब अपने ससुराल गई तब उसके पति और उसके बीच विवाद शुरू हो गया। जहां हमेशा पति उसके साथ मारपीट करता रहता था। हम लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया. हालांकि मामला बीच में सुलझ गया था. लेकिन फिर पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
गुरुवार की सुबह नेहा के ससुर ने फोन से सूचना दिया कि आपकी पुत्री गंभीर रूप से बीमार है। आप लोग जल्दी चले आइए जिसके बाद हमलोग हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली से उसके घर पहुंचे जहां देखा कि नेहा बाहर में सुलाई गयी हैं। तभी हमलोगों ने देखा कि नेहा के नाक, मुंह और कान से खून निकल रहा था और उसके गले पर काले धब्बे पड़े हुए थे. जिसके बाद इसकी सूचना हम लोगों ने स्थानीय थाना को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि मामले जांच चल रही हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।