नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नबीनगर। नबीनगर के अनुग्रह नारायण कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए फर्स्ट इंडक्शन मीट एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि कार्यशाला में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम एवं नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को परिचित कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने नई शिक्षा नीति एवं बदलते परिवेश में आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा करते हुए नई संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
डॉ मदन रजक ने सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलने वाले विभिन्न अवसरों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अन्य शिक्षकों में प्रो जयप्रकाश ने बताया कि चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम में विद्यार्थियों को नए नए कोर्स एक ही स्ट्रीम में रहते हुए पढ़ने का मौका मिलेगा। साथ ही पढ़ाई अधूरी रह जाने या स्थानांतरित होने पर डिग्री पूरी करने में आसानी होगी।
महाविद्यालय के शिक्षक अक्षय जैन, नंदकिशोर चौधरी एवं आनंद कुमार ने विषय वार जानकारी देते हुए मेजर, माइनर एवं बहुविषयक कोर्स की अवधारणा पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।