नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। नये वर्ष के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए जिले के धार्मिक व पिकनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार संग मौज मस्ती की और नए साल का स्वागत किया। इन स्थानों पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर रही। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। आज ज़िले के विभिन्न जगहों पर मेले जैसा माहौल रहा। इस दौरान लोगों ने खूब खाया-पीया व खेल गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठाया। बड़ों के साथ बच्चे भी पिकनिक के लिए पहुंचे। बच्चों ने खेल के अलावा झूला व संगीत की धुन पर जमकर झूमे।
जिला मुख्यालय का दानी बिगहा पार्क, नावाडीह पार्क, अंबा रोड स्थित तिताई बिगहा के पास जैव विविधता उद्यान, मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़, पंचदेव धाम, देव सूर्य मंदिर, माता सतबहिनी मंदिर, देवकुंड मंदिर सहित अन्य जगहों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। श्रद्धालुओं ने कहा कि नए साल में मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि पिकनिक को लेकर चारो तरफ पैनी नजर रखी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी गई है जिसमें छोटी–बड़ी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।