नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा (औरंगाबाद)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल रोड ओबरा के मां लक्ष्मी बैंक्विट हॉल में ओबरा ग्रामवासियों की ओर से नव निर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद ने की, जबकि मंच संचालन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता अजीत कुमार ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा द्वारा फीता काटकर तथा जदयू नेता विश्वनाथ सिंह, शंभू प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संजय सोम, विनय जायसवाल, इंदल यादव, विनोद कुमार और अरविंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह के मुख्य आयोजक वरीय राजनीतिज्ञ सह पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, गोविंद अग्रवाल मुखिया प्रतिनिधि ओबरा, विजय शौंडिक, सुबोध अग्रवाल, विनय जायसवाल, मणि गुप्ता और पुष्कर अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व रेलवे प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा, विभूति नारायण सिंह, बबलू शर्मा, अर्जुन यादव, इंदल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक को शुभकामनाएं और बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता और मतदाताओं की जो अपेक्षाएं हैं, उन्हें डॉ प्रकाश चंद्रा अवश्य पूरा करेंगे। पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, गोविंद अग्रवाल और सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता अजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ प्रकाश चंद्रा पिछले दो दशकों से जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति सदैव तत्पर रहे हैं। इसी से प्रभावित होकर मतदाताओं ने दलगत और जातिगत सीमाओं से ऊपर उठकर उन्हें बड़े पैमाने पर मतदान कर जनप्रतिनिधि चुना है।
इस अवसर पर विधायक डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि आम जनता और मतदाताओं ने जिस आशा, उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें जनप्रतिनिधि बनाया है, उस विश्वास को उन्होंने पहले भी पूरा करने का प्रयास किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में वे एक जनसेवक के रूप में गरीब, दलित, वंचित और आम जनता के सुख, समृद्धि, शांति, विकास और प्रगति के लिए कार्य करेंगे तथा विकास की ऐसी लकीर खींचेंगे जिसे आने वाली पीढ़ियां भी दशकों तक याद रखेंगी। अंत में पुष्कर अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी आगंतुक अतिथियों और ओबरा वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि लाल बाबू, नारायण गिरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रंजीत मालाकार, मनोज तिवारी, जितेंद्र शर्मा, बबलू शर्मा, प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, मुकेश शर्मा, कौशल शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, डॉक्टर उपेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।