नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मसौढ़ी शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मौके पर मसौढी विधायक रेखा देवी राधे कृष्ण बने हुए कलाकारों को पूजा अर्चना करके आरती उतारी, उसके बाद ठाकुरवाडी मंदिर परिसर से शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। राधा कृष्ण ने कहा कि दुनिया में प्रेम से बढ़कर कुछ और नहीं है, इंसानियत तभी जिंदा है जब आपस में प्रेम रहेगी, प्रेम से ही एक दूसरे के साथ मिलजुल कर जीवन का निर्वहन करना चाहिए।
शोभायात्रा बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर से मेन रोड चौराहा होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया। इस दौरान ठाकुर जी की पालकी और राधा कृष्ण को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों किनारे खड़े रहे। शोभा यात्रा में ढोलक की थाप के बीच राधे-राधे श्याम मिला दे. श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजन गाकर माहौल को भक्ति में बनाया गया और इस शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रही। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट समेत पालकी रथ के साथ भगवान श्री कृष्ण के सौंदर्य का आकर्षण की छटा बिखेरती दिखी।
विधायक रेखा देवी ने कहा कि आज के मौके पर हम मसौढी विधानसभा के सभी जनता से अनुरोध करेंगे कि भगवान श्री कृष्ण ने जो कह गए एक-एक सार को अपने जीवन में उतारीये। प्रेम से मिलजुल कर ही रहिए। मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के साथ पूरी पुलिस की टीम चप्पे चप्पे पर मौजूद रहे। बिट्टू कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार, किरी यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान समेत अन्य शामिल रहे।